वर्धा दि.१३- गत दो दिन की तुलना में मंगलवार को फिर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढ गया. मंगलवार को नए 79 पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 57 पुरुष व 22 महिलाओं का समावेश है. वही आज पांच की मौत हुई है.
जिले में मौत का आंकडा तेजी से बढ रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग का टेंशन भी बढ गया है. मंगलवार को आष्टी निवासी 65 वर्षीय पुरुष, देवली निवासी 54 वर्षीय महिला, कारंजा निवासी 67 वर्षीय महिला, हिंगनघाट निवासी 70 व 74 वर्षीय पुरुष का समावेश है. मंगलवार को वर्धा तहसील में सबसे अधिक 43 बाधित मिले, जिनमें 32 पुरुष व 11 महिला, देवली में 6 पुरुष व 3 महिला कुल 9, सेलू में 2 पुरुष 1 महिला, आर्वी में 5 पुरुष, कारंजा में 4 पुरुष, हिंगनघाट में 13, जिनमें 6 पुरुष व 7 महिला तथा समुद्रपुर के 2 पुरुषों का समावेश है. आज 175 कोरोनामुक्त हुए, जिससे मुक्त होनेवाले मरीजों का आंकडा 3665 तक पहुंच चुका है. वही बाधितों की संख्या 5526 पर पहुंच चुकी है. मंगलवार को जिले में 1790 एक्टीव मरीज थे.
जिले में मौत का आंकडा तेजी से बढ रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग का टेंशन भी बढ गया है. मंगलवार को आष्टी निवासी 65 वर्षीय पुरुष, देवली निवासी 54 वर्षीय महिला, कारंजा निवासी 67 वर्षीय महिला, हिंगनघाट निवासी 70 व 74 वर्षीय पुरुष का समावेश है. मंगलवार को वर्धा तहसील में सबसे अधिक 43 बाधित मिले, जिनमें 32 पुरुष व 11 महिला, देवली में 6 पुरुष व 3 महिला कुल 9, सेलू में 2 पुरुष 1 महिला, आर्वी में 5 पुरुष, कारंजा में 4 पुरुष, हिंगनघाट में 13, जिनमें 6 पुरुष व 7 महिला तथा समुद्रपुर के 2 पुरुषों का समावेश है. आज 175 कोरोनामुक्त हुए, जिससे मुक्त होनेवाले मरीजों का आंकडा 3665 तक पहुंच चुका है. वही बाधितों की संख्या 5526 पर पहुंच चुकी है. मंगलवार को जिले में 1790 एक्टीव मरीज थे.
ReplyForward
|