विदर्भ

हाईकोर्ट के पांच न्यायाधीशों ने ली शपथ

नागपुर में आयोजित समारोह का ऑनलाइन प्रसारण

नागपुर/दि.2 – नागपुर में बंबई उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीश न्या. अविनाश घरोटे,न्या.अनिल किलोर,न्या.वीरेन्द्रसिंह बिष्ट,न्या. मुकुलिका जवलकर व न्या. नितिन बोरकर की शपथविधि विदर्भ के लिए यादगार व ऐतिसाहिक क्षण साबित हुई. 1 जून को हुई शपथ विधि समारोह का ऑनलाइन प्रसारण किया गया.जिसे कई नागरिकों ने इस समारोह को देखा.
नियुक्ति के बाद से किए गए बेहतर कार्यों से इन पांच समेत कुल 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों की सेवा में स्थायी किया गया. इस संबंध में 27 मई को अधिसूचना जारी की गई थी. सभी को मंगलवार को स्थायी न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई गई. कोरोना संक्रमण के कारण इन सभी को मुंबई न बुलाते हुए इस समय वे जहां कार्यरत हैं, उसी स्थान पर शपथविधि कार्यक्रम आयोजित किया गया.
हाईकोर्ट के मुख्यालय में न्यायमूर्ति बिष्ट, न्यायमूर्ति बोरकर ने शपथ ली. नागपुर खंडपीठ में न्या. घरोटे व न्या. किलोर ने शपथ ली, जबकि गोवा खंडपीठ में न्या. जवलकर ने शपथ ली. उन्हें क्रमशः उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्या. दीपांकर दत्ता, नागपुर खंडपीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश न्या. सुनील शुक्रे व गोपा खंडपीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश न्या. सुरेश गुप्ते ने शपथ दिलाई. न्या. घरोटे व न्या. किलोर को 23 अगस्त 2019 व न्यायमूर्ति बिष्ट, न्या. जवलकर व न्या. बोरकर की 5 दिसंबर 2019 को अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की गई थी. न्यायमूर्ति घरोटे व न्या. जवलकर नागपुर, न्या. किलोर अमरावती जबकि न्या. बिष्ट जालना एवं न्या. बोरकर गोंदिया जिले के मूल निवासी हैं.

Related Articles

Back to top button