विदर्भ

घोराड में पांच मौसंबी चोर गिरफ्तार

तंवेरा वाहन भी बरामद किया

  • वरुड तहसील में संतरा, मौसंबी चोर सक्रीय

वरुड/दि. १६ – वरुड तहसील के घोराड परिसर में तंवेरा गाडी के अंदर चोरी की गई मौसंबी भरकर ले जाने वाले पांच आरोपियों को किसानों ने पकडकर पहले अच्छी धुनाई की उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना कल गुरुवार की देर रात १ बजे घटी.
विक्रम काशिनाथ सहारे (३३), राजू किसानराव सयाम (३७, दोनों रविनगर, अमरावती), नरेश दशरथ वानखडे (४३), सैयद सकील सैयद अब्दुल (३७, दोनों वलगांव), अब्दुल गफ्फार अब्दुल काजी (४४, लालखडी, अमरावती) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. सभी आरोपी रात १ बजे तंवेरा गाडी लेकर घोराड खेत परिसर में मनीष यादवराव कडू के खेत से मौसंबी चुराकर ले जा रहे थे. कुछ किसानों को संदेह होने पर उन्होेंने तंवेरा गाडी क्रमांक एमएच ४८/ए-४९६५ रोकी और जब उसमें चोरी की मोैसंबी दिखाई दी तो किसानों ने आरोपियों की धुलाई की और इसके बाद सूचना देकर बुलाये वरुड पुलिस को पांचों आरोपी रंगेहाथ सौंपे. किसान मनीष कडू की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दफा ३७९,३४ के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. ५० किलो संतरा, वाहन व अन्य सामग्री बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button