चंद्रपुर प्रतिनिधि/दि.28 – विश्व के नक्शे में चंद्रपुर का नाम ताडोबा पर्यटन के माध्यम से झलका है. देश-विदेश के पर्यटक व्याघ्र दर्शन के लिए आते है. इसी मुद्दे को ध्यान में रखकर ताज ग्रुप के साथ करार कर फाईव स्टार होटल शुरू करने का निर्धार किया गया है. क्लब महिंद्रा, ली-मेरीडियन, रेडीसन ब्ल्यू जैसे फाईव स्टार होटल्स भी इस क्षेत्र में आना चाहते है. जिससे पर्यटन के माध्यम से राजस्व व स्थानीकों को रोजगार की संधी बढेगी. इस तरह का विश्वास पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने व्यक्त किया है.
प्रजासत्ताक दिन पर पुलिस मैदान पर आयोजीत ध्वजारोहण के बाद वडेट्टीवार बोल रहे थे. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष संध्या गुरनुले, विधायक किशोर जोरगेवार, महापौर राखी कंचलावार, जिलाधिकारी अजय गुल्हाने, जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे व अन्य मान्यवरो की उपस्थिति थी. वडेट्टीवार ने कहा कि, चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री के रूप में काम करते समय कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण रखा. कोरोना प्रतिबंध के लिए जम्बो इलाज सुविधाओं की निर्मिती कर स्वास्थ्य व्यवस्था मजबुतीकरण के लिए विशेष जोर दिया गया, ऐसा उन्होंने कहा.