-
सभी तिवसा पंचायत समिति की कर्मचारी
तिवसा/दि.8 – तिवसा में लंच टाइम के वक्त दोपहर होटल में भोजन करके वापस कार्यालय लौटते समय निजी यात्री बस ने कार को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में तिवसा पंचायत समिति की पांच महिला कर्मचारी घायल हो गई. इसमें से दो महिलाओं की हालत नाजूक बताई जा रही है.
यह सभी महिलाएं तिवसा पंचायत समिति के बालविकास प्रोजेक्ट कार्यालय में कार्यरत है. सोमवार की दोपहर 2.30 बजे यह घटना घटी. वैशाली माणिकराव देशमुख-वानखडे (49), विजया उत्तमराव मानकर (35), अर्चना घोडमारे (50), भारती फुटाणे व कार चालक विना नाईक यह पांच घायल महिला के नाम है. दोपहर के समय महिला कर्मचारी भोजन करने के लिए एक होटल में गई थी. वहां से कार क्रमांक एमएच 27/डीए-4565 व्दारा कार्यालय वापस लौटते समय नागपुर से अमरावती की ओर आ रही निजी ट्रवल्स क्रमांक एमएच 02/एफजी-3420 ने कार को जोरदार टक्कर मारी. घायलों को पहले तिवसा ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. वहां से शाम के वक्त अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. उन महिलाओं में से वैशाली देशमुख और विजया मानकर दोनों की हालत नाजूक होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने निजी बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.