तालाब में डुबकर पांच युवकों की मौत
- औरंगाबाद के पास की घटना
- समृध्दि महामार्ग के लिए मुरुम निकालने से बना तालाब
हिं.स/ दि.१
औरंगाबाद – समृध्दि महामार्ग के लिए मुरुम निकालने की वजह से तैयार हुए करीब २७ फीट गहरे तालाब में नहाने के लिए उतरे पांच युवकों की डुबने से मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना कल शुक्रवार की दोपहर १.३० भेजे शेंद्रा एमआईडीसी की उत्तर दिशा में पहाडी के निचले भाग में स्थित नाथनगर परिसर में घटी. समीर मुबारक शेख (१७), शेख अन्सार शेख सत्तार (१७), तालीब युसूब शेख (२१), अतीफ यूनुस शेख (१७), साहिल यूसुफ शेख (१६) यह तालाब में डुबकर मरने वाले युवकों के नाम है. मरने वालों में तीन युवक सगे भाई है. मजदूरी कर परिवार का सहारा देने वाले वह युवक जो काम मिलता था वह करते थे. दोपहर के समय जल्दी काम निपट जाने के कारण गर्मी के वक्त रास्ते के किनारे लबालब भरे तालाब को देखकर उनकी तालाब में नहाने की इच्छा हो गई और वे सभी पानी में उतरे, मगर गहरे पानी का अनुमान न होने के कारण वे पानी में डूब गये. खास बात यह है कि पानी में उतरे युवकोें में से एक को भी तैरना नहीं आता था. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांच युवक पानी में डूब गए. खबर मिलते ही पुलिस ने गांव के युवाओं की मदद से चार युवकों की लाश और दमकल विभाग के जवानों ने एक युवक की लाश तालाब से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.