विदर्भ

खेड ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण

विधायक आपके व्दार

मोर्शी/ दि.15 – मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयास आरंभ किये है. जिसके चलते मोर्शी तहसील के विविध ग्रामीण इलाकों में विधायक आपके व्दार अभिनव उपक्रम चलाया जा रहा है. खेड में आयोजित विधायक आपके व्दार उपक्रम में खेड, वरला, उदखेड, कोलविहीर, तरोडा, रायपुर, डोमक, आष्टोली के ग्रामवासियों ने सहभाग लिया.
इस उपक्रम के माध्यम से गांव के नागरिकों की महावितरण, ग्राम विकास, राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया गया. इस अभिनव उपक्रम में राकांपा के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जीचकार, सरपंच कल्याणी राजस, तहसीलदार कृष्णकुमार ठाकरे, गुट विकास अधिकारी रविंद्र पवार, थानेदार मोहंदुले, उदखेड के सरपंच धनराज राठोड, भूमि अभिलेख अधिकारी सोनारे, मोहन राजस, सुनील देशमुख, अमित देशमुख, विवेक देशमुख, हितेश साबले, रुपेश वालके, विपुल हिवसे, रमाकांत कोंडे, पंकज हरले, अमोल कडू, संदीप अडाउ, मधुकर अडाउ, कमलदास इंगले, प्रफुल्ल चिखले, मंगेश इंगोले, सूरज शहाणे, मुरली अडाउ, पिंटू बोबडे, प्रवीण कोंडे, नकुल अडाउ, प्रितम राजस, सुनील लुंगे, स्वराज तट्टे, रामदास चांगोले, अरुण झटाले, सुभाष रडके, शेर खान, आशिष लुंगे आदि उपस्थित थे.

Back to top button