विदर्भ

हिंगणी सोसाइटी पर सहकार पैनल का परचम

दर्यापुर/दि.4 – तहसील के हिंगणी सेवा सहकारी सोसाइटी के चुनाव में सहकार पॅनल ने झंडा लहराया है. बालासाहब हिंगणीकर व दिलीप गावंडे यह राजनीतिक प्रतिस्पर्धी माने जाने वाले चुनाव के लिए एकत्र आने से उनकी जीत हुई.
सहकार पैनल क विजयी सदस्यों में दिलीप गावंडे (140 वोट), रामेश्वर कावरे (132 वोट), अशोक गावंडे (127 वोट), दिलीप गावंडे (119 वोट), दीपक श्रीधर गावंडे (118 वोट), बाबुराव गावंडे (115 वोट), प्रकाश कडू (110 वोट) की चुनाव में जीत हुई है. अन्य पिछड़ा गुट से बालासाहब हिंगणीकर,भज गट से प्रमोद नांदुरकर व महिला गुट से शीला गावंडे, गंगा निर्मल, अनुसूचित जाति गट से राजेन्द्र मनोहर ये प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए.

Back to top button