विदर्भ

बाबासाहब की जयंती का फ्लैक्स फाडा

शिरजगांव बंड में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल

  • पुलिस ने स्थिति पर काबु पाया

चांदूर बाजार/दि.12 – तहसील के शिरजगांव बंड में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती के लिए लगाए गए फ्लैक्स अज्ञात समाजकंटक ने फाड दिया. जिससे गांव में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल शांत करते हुए स्थिति पर काबु पाया.
राहुल सोनाजी पाटील (42, त्रीदर्शनी वसाहत) यह पेंटिंग का व्यवसाय करते है. वे और उनकी पत्नी करुणा सामाजिक कार्यकर्ता है. उन्होंने गांव में ज्ञानकरुणा बहुउद्देशीय संस्था स्थापित की है. संस्था की अध्यक्ष करुणा पाटील व सभी सदस्य अलग-अलग जाति धर्म के है. 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतीबा फुले व 14 अप्रैल को डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की जयंती होने के कारण प्रियदर्शनी वसाहत में सडक किनारे खाली प्लॉट के सामने सम्राट अशोक, डॉ.बाबासाहब आंबेडकर, महात्मा ज्योतीबा फुले की तस्वीर रहने वाला 8 से 10 फीट का फ्लैक्स लगाया गया था. बीते सोमवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ्लैक्स फाड दिया. जिससे धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा. फ्लैक्स फाडने वाले व्यक्ति की खोज करे, ऐसी मांग शिकायत के माध्यम से की गई है.

Related Articles

Back to top button