औरंगाबाद – औरंगाबाद से देश के १८ शहरों के लिए विमान सेवा १९ जून से इंडिगो दिल्ली द्वारा शुरु कर दी गई है. जिसमें अब औरंगाबाद से देश के अन्य शहरों में कम समय में पहुंचा जा सकेगा. इंडिगो द्वारा दिल्ली-हैदराबाद को मिलाकर लगभग १८ शहरों में यह सेवा शुरु की गई है. कोरोना महामारी को लेकर ३ महीनों से विमान सेवा बंद थी. आखिरकार १९ जून से सेवाएं शुरु कर दी गई है.
दिल्ली हवाई मार्ग से उडान शुरु की गई उसके पश्चात १५ जुलाई से इंडिगो ने हैदराबाद के लिए भी विमान सेवा शुरु की है. औरंगाबाद से मुंबई विमान सेवा शुरु होने की यात्रियों को प्रतिक्षा है. किंतु कनेक्टिंग विमान द्वारा हैदराबाद मार्ग से मुंबई जाना संभव है. केवल मुंबई ही नहीं देश के लगभग १८ शहरों के लिए दिल्ली-हैदराबाद हवाई कनेक्टिवीटी दी गई है. जिसमें अब औरंगाबाद से मुंबई, कोलकाता, चंढीगढ सहित देश के विविध शहरों के लिए विमानसेवा प्रारंभ कर दी गई है.