विदर्भ

हैदराबाद के लिए शुरू हुई उडान

तीन दिन लाभ ले सकेंगे यात्री

प्रतिनिधि/दि.२२

नागपुर – लॉकडाउन के बाद बंद की गई हैदराबाद की फ्लाईट को २० अगस्त से पुन: शुरू कर दिया गया है. फ्लाईट के शुरू होने से यहां के यात्री हैदराबाद के लिए फिर से उडान भर सकेंगे. यात्री इस उडान का सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को लाभ ले सकते है. यह उडान शुरू होने से दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बंगलुरू और भुवनेश्वर के बाद यहां के यात्री अब हैदराबाद से भी कनेक्ट हो गये है. जानकारी के अनुसार हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाईट ७७४५ उडान भरकर नागपुर में सुबह ७.३० बजे पहुचेंगी. यहां से फ्लाईट क्रमांक ७७४६ सुबह ८ बजे वापस हैदराबाद के लिए उडेगी. लॉकडाउन के बाद से विविध शहरों के लिए जहां उडाने फिर से शुरू हो रही हैं, वहीं यात्रियों की संख्या भी बढने लगी है.

Related Articles

Back to top button