विदर्भ

वन अधिकारी की डिक्की से पांच लाख उडाए

नागपुर/दि.3 – वन विभाग के अधिकारी के बाईक की डिक्की से 5 लाख रुपए उडाने की घटना सदर पुलिस थाना परिसर में बुधवार को दोपहर 3.30 बजे के दौरान घटीत हुई. रमेश आदमने (58, एकता नगर, बोरगांव) यह सेमिनरी हिल्स स्थित वन विभाग के कार्यालय में राउंड ऑफिसर है. उन्हें एक मित्र ने 5 लाख रुपए उधार मांगे थे. आदमने ने बुधवार को दोपहर सिताबर्डी स्थित निजी बैंक से पैसे निकाले. पैसे बाईक को रहने वाली लेदर की डिक्की में रखकर वे सेमिनरी हिल्स स्थित कार्यालय में पहुंचे. वहां कुछ समय बिताने के बाद वे सिविल लाईन स्थित प्रशासकिय इमारत नं.2 में आये. वहां पहचान की व्यक्ति मिलने से वे चाय की आर्डर देने के लिए गए. वापस लौटने के बाद उन्होंने डिक्की जांची. तब उसमें रहने वाले 5 लाख रुपए गायब होने की बात उन्हें पता चली.

Back to top button