
नागपुर/दि. 16 – नागपुर पुलिस ने एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है (Afghan National). गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम नूर मोहम्मद है. यह अफगानी नागिरक सोशल मीडिया में तालिबानी दहशतवादियों को फॉलो करता हुआ पाया गया है. नूर मोहम्मद अफगानिस्तान का रहने वाला है और पिछले 11 सालों से नागपुर में रह रहा था. इस अफगानी नागरिक के बारे में पुलिस की स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी. उन जानकारियों के आधार पर नागपुर में इस अफगानी नागरिक को अरेस्ट किया गया. इस अफगानी नागरिक के शरीर पर गोलीबारी से हुए ज़ख्मों के खून के निशान हैं. नूर मोहम्मद को अरेस्ट करने के बाद पुलिस उससे गहराई से पूछताछ कर रही है.
-
आतंकी कनेक्शन की पड़ताल
फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वो तालिबानी दहशतवादियों के लगातार संपर्क में था? सोशल मीडिया में जिन तालिबानी दहशतवादियों को वो फॉलो कर रहा था, उससे इसका क्या कनेक्शन है?