विदर्भ

छात्रा के पेट में फुटबॉल के आकार का गोला

आर्वी के उपजिला अस्पताल में दो घंटे शस्त्रक्रिया

वर्धा/दि.17– आर्वी के उपजिला अस्पताल में कई दिनों से पेट दर्द से पीड़ित कक्षा 10 वीं की छात्रा के पेट में फुटबॉल के आकार का गोला (ट्युमर) पाया गया. यहां के डॉक्टरों की टीम ने लगातार दो घंटे तक प्रयास कर सफल ऑपरेशन कर उसे जीवन दान दिया.
आर्वी तहसील के धनोडी (नांदपुर) की बेटी ओआर्वी के मॉडल स्कूल में 10 वीं कक्षा में अध्ययनरत है. कई दिनों से उसके पेट में ट्युमर होने से वह पीड़ित थी. अनेक अस्पतालों में उसकी जांच की गई. लेकिन आराम नहीं हुआ. शस्त्रक्रिया ककर वह गोला बाहर निकालने के लिए काफी खर्च होने से पालक भी सोच में पड़ गए थे. आखिरकार आर्वी के उपजिला अस्पताल में उसे दाखल किया गया. वहां पर तज्ञ डॉक्टरों ने जांच कर ऑपरेशन की सलाह परिजनों को दी. शस्त्रक्रिया बताते ही पालकों ने हिम्मत हार दी. लेकिन डॉक्टरों ने महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना अंतर्गत शस्त्रक्रिया की जाये, इसलिए खर्च के लिए घबराने की आवश्यकतना नहीं ऐसी सलाह दी. आखिर पालकों की सहमति मिलने पर वैद्यकीय अधिकारी स्त्री रोग तज्ञ डॉ. नीरज कदम, तज्ञ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, स्त्री रोग तज्ञ डॉ. रेखा कदम ने शस्त्रक्रिया का निर्णय लिया. करीबन दो घंटे चली शस्त्रक्रिया के बाद पोट से 10 बाय 8 से.मी. का गोला बाहर निकाला गया. इतने बड़े गोले को जांच के लिए भेजे जाने की जानकारी डॉक्टरों ने दी.

Related Articles

Back to top button