विदर्भ

कुएं में गिरी नीलगाय को वनविभाग ने सकुशल निकाला बाहर

दर्यापुर/ दि.२३- तहसील के धामोडी के विनायक डोंगरे के खेत में ४० फीट गहारा कुआं है. इस कुंए में बुधवार को नीलगाय गिरी थी. ग्रामवासियों ने वनविभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद गुरुवार को वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने रस्सी व जाली की मदद से नीलगाय को सकुशल बाहर निकाला. विधायक बलवंत वानखडे को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने वनविभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे. वन्यजीव रक्षक विजय खोटे, वनपाल फिरोज खान, वनपरिक्षेत्र अधिकारी नवरे, वनरक्षक जगदीश गोरले, डीपी सोलंके, एच.पी. गादे, बी.आर.खांडेकर, परतवाड़ा रेस्क्यू टीम के मंगेश मावस्कर, राजेश दिखर, तुलसीदास कास्देकर, मिथाराम कोल्हेकर, पशु वैद्यकीय अधिकारी चंद्र्रकांत धंदर की टीम ने ग्रामवासियों की मदद से नीलगाय को जीवनदान दिया. सरपंच पूनम गावंडे व गांववासियों ने वनविभाग का आभार माना है.

Related Articles

Back to top button