विदर्भ

मेलघाट में रीछ के हमले से वन मजदूर मृत

गश्त दौरान घटना, दो लोग बचे बाल-बाल

परतवाडा/दि.12– जंगल में गश्त पर निकले वन विभाग की टीम पर सोमवार सुबह 8 बजे पूर्व जीतापुर वन खंड में रीछ ने हमला किया. जिसमें वन मजदूर रसूल मोरे की मृत्यु हो गई. दो अन्य मजदूर बाल- बाल बचने की जानकारी है.

बताया गया कि पूर्व जीतापुर बीट में वार्षिक प्रगणना रेखा, कैमरा ट्रैप के अनुसार ट्रान्जेक्ट लाइन में वन रक्षक पीएस सोगे, वन मजदूर रसूल मोरे, रोजनदारी के सुरेंद्र धिकार सोलकर तीनों गश्त पर निकले थे. हीराजी नाले के पास छोटे पिल्ले वाले रीछ ने हमला किया. तीनों ने बचने की कोशिश की. रीछ ने रसूल मोरे को काट लिया. उपचार दौरान मोरे की मृत्यु हो गई. उसके परिवार को प्राथमिक आर्थिक सहायता दी गई है. उसी प्रकार कागजी कार्रवाई कर बीमा राशि और अन्य सहायता दी जायेगी, ऐसी जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज अलसपुरे ने दी

Back to top button