नागपुर/दि.6 – उधारी में चावल खरीदकर 21 राइस मिल मालिकों के साथ 1.57 करोड रुपए की जालसाजी की गई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस रैकेट में शामिल दो लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम सागर पराये व साहिल मते बताए गए है. इन दोनों आरोपियों ने सबसे पहले सचिन अग्रवाल नामक राइस कमिशन एजेंट से जान-पहचान की थी. जो दुकानदारों को चावल के सैम्पल दिखाकर माल की ऑर्डर लेते है और राइस मिल से माल दिलवाते है. ऐसे में अमित बानाबाकोडे नामक होलसेलर को उन्होंने कई बार माल दिलाया था और माल का पेमेंट भी आया था. परंतु 17 जनवरी से 27 फरवरी 2023 के दौरान अमित बानाबाकोडे ने 21 राइस मिलों के मालिकों से 1 करोड 56 लाख 90 हजार 598 रुपए का माल खरीदा. जिसका पेमेंट नहीं आया. ऐसे में पेमेंट हेतु पूछताछ करने पर पता चला कि, 26 फरवरी 2023 को अमित बानाबाकोडे की मौत हो गई थी और उसके नाम पर चार लोगों द्बारा राइस मिल मालिकों से माल खरीदना जारी रखा और राइस मिल मालिकों के साथ जालसाजी की. सक्करदरा पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.