नागपुर में दिन-दहाडे पूर्व पत्रकार की गोली मारकर हत्या
विगत 24 दिनों में हत्या की 13 वीं वारदात से थर्राई उपराजधानी
नागपुर/दि.24– शहर के सदर पुलिस थानांतर्गत राजनगर में रहने वाले विनय उर्फ बबलू पुणेकर की दिन-दहाडे घर में घुसते हुए एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. विगत 24 दिनों के दौरान यह नागपुर में घटित हत्या की 13 वीं वारदात है. जिससे अच्छा खासा हडकंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक विनय पुणेकर कुछ समय पहले तक एक अखबार में फोटो ग्राफर के तौर पर काम किया करते थे और इन दिनों वे दिनशॉ कंपनी के मार्केटींग विभाग में कार्यरत थे.
यह भी पता चला है कि, पैसों के व्यवहार को लेकर उनका कई लोगों के साथ विवाद चल रहा था. ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि, संभवत: पैसों के विवाद के चलते ही विनय पुणेकर की हत्या की गई. इस हत्याकांड को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 1.30 बजे के आसपास विनय पुणेकर अपनी घर में सोये हुए थे. उस समय एक युवक उनके घर का दरवाजा खोलकर भीतर घुसा और उसने पुणेकर पर गोली चलाते हुए उनकी हत्या कर दी. जिसके बाद वह युवक घटनास्थल से भाग निकला. पुणेकर के घर में घुसकर थोडी ही देर बाद जल्दबाजी के साथ बाहर निकलता युवक सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में कैद हुआ है. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.