विदर्भ
नागपुर ईडी का पूर्व अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

नागपुर/दि.2– नागपुर ईडी कार्यालय में कुछ माह पहले तैनात एक अधिकारी को तमिलनाडु में एक डॉक्टर से उगाही करते हुए पकड़ा गया है. अंकित तिवारी नाम के इस अफसर को तमिलनाडु पुलिस ने डिंडीगुल-मदुरै हाईवे से 20 लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा. तिवारी कुछ समय पहले नागपुर ईडी कार्यालय में तैनात था. उसका नागपुर में भी ट्रैक रिकार्ड सही नहं था. विजिलेंस और एंटी करप्शन की मदुरै ब्रांच ने डिंडीगुल-मदुरै हाईवे पर यह कार्रवाई की.
सूत्रों के अनुसार अंकित मदुरै में एक डॉक्टर को शिकायत मिलने के बाद केस में लंबा फंसाने की बात करके डरा रहा था.