मोर्शी/दि.19– मोर्शी शहर के साप्ताहिक बाजार परिसर में मांस बिक्रेताओं ने दुकानें लगाई है. यह दुकानें मुख्य वसाहत के पास रहने से यहां के नागरिकों को दुर्गंध का सामना करना पड रहा है. जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो रहा है. मांस बिक्री के कारण इस परिसर में आवारा श्वानों का संचार बढने से राहगिरों को तकलीफ हो रही है. नप प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बाद भी अनदेखी की जा रही है. इसलिए इस विषय पर ध्यान केंद्रीत कर मांस विक्रेताओं पर उचित कार्रवाई करें तथा आवारा श्वानों का बंदोबस्त करने की मांग भाजपा मोर्शी शहर ने सांसद रामदास तडस को सौंपे ज्ञापन में की. ज्ञापन में कहा गया है कि, मांस बिक्री की दुकानों के कारण नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए इस समस्या को हल करने मोर्शी नगर परिषद ने 3 करेाड रुपए खर्च कर विशेष निधि से साप्ताहिक बाजार में चबुतरें बनाए. सभी मांस बिक्रेताओं ने वहां जाना अपेक्षित था, किंतु ऐसा नहीं होने से भाजपा भोई समाज शहर अध्यक्ष रवींद्र मोरे ने नप मुख्याधिकारी को ज्ञापन दिया था. बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए उक्त आशय का ज्ञापन वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद रामदास तडस व राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल बोंडे को दिया गया. इस समय रवींद्र मोरे, भाजपा तहसील अध्यक्ष नीलेश शिरभाते, भाजयुमो प्रदेश सचिव रवि मेटकर, वरिष्ठ समाजसेवी बाबाराव जाधव, शिवसेना शिंदे गट के अध्यक्ष मिलींद ढोले उपस्थित थे.