विदर्भ

साडे चार किलो सोना लूटा

बिट्टू का मामा भी गिरफ्तार, गहने बरामद

* पाचपावली में डाला था डाका
नागपुर/ दि. 20- सराफा व्यापारी केतन कामदार पर हमला कर बिट्टू व उसके साथी ने करीब साडे चार किलो सोना व ढाई किलो चांदी के गहने लूट लिये थे, ऐसी सनसनीखेज जानकारी जांच के दौरान उजागर हुई. पुलिस ने मंगलवार की रात बिट्टू के मामा को गिरफ्तार कर सोना, चांदी के गहने बरामद किये है.
अमित संतोष खरे (32, नया गोदाम, कामठी) यह गिरफ्तार किये गए मामा का नाम है. इस मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपियों की संख्या अब 7 पर जा पहुंची है. पुलिस ने इससे पहले डाका डालने वाले अजय उर्फ बिट्टू राम समसेरिया (19), अनिकेत उर्फ अन्नु मनोज बरोंडे (19), अंकित हरिराम बिरहा (19, सभी ठक्कर ग्राम), प्रज्वल राजू विजयकर (23), श्रेयश राजू वियजकर (20, दोनों बुध्द नगर) व कैलाश राजूसिंग ठाकुर (28, वैशाली नगर) को गिरफ्तार किया है. उन्हें अदालत ने 22 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
शनिवार की दोपहर 4 बजे पाचपावली उडानपुल पर तीन लोगों ने कामदार को पढाया. बिट्टू ने कामदार पर चाकू से 5 से 6 वार किये. कामदार खुन से लतपथ होकर जमीन पर गिर पडा, उसकी मोपेड लेकर तीनों भाग गए. मोपेड की डिक्की में साडे चार किलो सोना और करीब ढाई किलो चांदी के गहने रखे थे. दिन दहाडे घटी इस घटना में पुलिस भी अचंबित हो गई. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने के नेेतृत्व में पाचपावली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मेंढे व उनकी टीम ने काफी तेजी से तहकीकात शुरु की. सीसीटीवी फूटेज खंगाले. इस दौरान बिट्टू को टीप देने वाले की खोज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद मुख्य आरोपी व उसके साथियों के नाम उजागर हुए. अपराध शाखा व नई कामठी पुलिस ने बिट्टू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 किलो 100 ग्राम सोना और 28 हजार रुपए नगद बरामद किये. पाचपावली पुलिस ने मंगलवार को बिट्टू से कडी पूछताछ की. तब उसने मामा अमित के पास बाकी के गहने छिपाकर रखने की बात पुलिस को बताई. पुलिस ने अमित के घर छापा मारकर गहने बरामद करते हुए अमित को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी बिट्टू, अनिकेत व अंकित भाजयुमो के कार्यकर्ता बताये गए है.

 

Related Articles

Back to top button