विदर्भ

एड. सदावर्ते समेत चार पर जालसाजी का अपराध दर्ज

एसटी कर्मचारियों से 3 करोड से अधिक वसूली का आरोप

आकोट/दि.12 – राज्य परिवहन महामंडल के हडताली कर्मचारियों को झूठे आश्वासन देकर उनसे पैसे वसूलने के मामले में एड. गुणरत्न सदावर्ते समेत कुल चार लोगों पर जालसाजी का अपराध दर्ज किया गया है. आकोट पुलिस थाने में संबंधित शिकायत एसटी कर्मचारियों ने दर्ज कराई है.
महाराष्ट्र एसटी कामगार सेना संगठन के कार्याध्यक्ष विजय ओंकार मालोकार ने आकोट पुलिस में दिए शिकायत में बताया कि, एसटी कर्मचारियोें के हडताल दौरान कुछ कर्मचारी व पदाधिकारियों ने अलग-अलग लोगों के माध्यम से कर्मचारियों का आर्थिक शोषण कर हर कर्मचारी से 300 से 500 रुपए जमा किए. इस तरह 3 करोड से अधिक की रकम कर्मचारियों से वसूली गई है. यह पैसे कर्मचारियों को विभिन्न कार्रवाईयों से बचाने के नाम पर वसूले गए है. उसी प्रकार आकोट डिपो के गजानन रामभाऊ बढे व आकोट डिपो के अन्य कर्मचारियों व्दारा संकलित 74 हजार 400 रुपए 14 नवंबर 2021 को आकोट डिपो में वाहक के रुप में कार्यरत प्रफुल्ल गावंडे ने अजय कुमार गुर्जर के बैंक अकाउंट में ट्रासंफर किए है. प्रशासन व्दारा की गई कार्रवाई रद्द करा देता हूं ऐसा झूठा आश्वासन देकर अजय कुमार गुर्जर व एड. गुणरत्न सदावर्ते, उनकी पत्नी एड. जयश्री पाटिल व अन्य ने एसटी कर्मचारियों के साथ आर्थिक अपहार किया. उक्त आशय की शिकायत पर पुलिस ने एड. गुणरत्न सदावर्ते, अजय कुमार बहादुरसिंह गुर्जर, एड. जयश्री पाटिल व प्रफुल्ल गावंडे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है आगे की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button