* वानाडोंगरी और कोदेगांव परिसर की घटना
नागपुर/ दि. 30– नागपुुर जिले में कल मंगलवार 29 नवंबर को हुए दो सडक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाईयों का समावेश है. दोनों सडक दुर्घटना में टिप्पर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी. पहली दुर्घटना सुबह 8.30 बजे नागपुर-हिंगणा मार्ग के वानाडोंगरी परिसर में और दूसरी घटना सावनेर तहसील के खापा पुलिस थाना क्षेत्र स्थित खापा-कोदगांव मार्ग पर कल शाम 4 बजे घटी.
मोहम्मद आफताब मोहम्मद इस्लाम (21), मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद इस्लाम (18, दोनों बिलनपुर, बिहार) यह दो भाईयों समेत लोकेश धनराज धरत (23) व आदित्य सतपाल कनोजिया (21, दोनों सावनेर) यह चारों सडक दुर्घटना में मरने वाले युवकों के नाम है. मोहम्मद आफताब व मोहम्मद मुस्तफा वानाडोंगरी में रहते थे. वे दोनों वाहन मरम्मत का काम करते थे. दोनों भाई मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 40/डी-6910 व्दारा जा रहे थे. उन्होंने जैसे ही यूटर्न लिया हिंगणा से नागपुर की ओर जाने वाले टिप्पर क्रमांक एमएच 34/एम-8811 ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में दोनों टिप्पर के चक्क के नीचे कुचला गए जिससे दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई.
लोकेश व आदित्य मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 40/केजे-8045 व्दारा सावनेर से खापा आ रहे थे. कोदेगांव परिसर में उन्होंने सामने जा रहे टिप्पर क्रमांक एमएच 40/एके-8551 को ओवरटेक किया. परंतु ओवरटेक करने के चक्कर में वे दोनों टिप्पर के चके के नीचे आ गए. जिसके कारण कुचले जाने से दोनों की मौके पर मौत हो गई. दोनों मामले में एमआईडीसी व खापा पुलिस ने टिप्पर चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
बाईक चालकों ने नहीं पहना था हेल्मेट
इस सडक दुर्घटना में दोनों ही मूेटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई. उन्होंने मोटरसाइकिल चलाते समय हेल्मेट का उपयोग नहीं किया था. ऐसी जानकारी एमआईडीसी के थानेदार भीमा नरके और खापा के थानेदार अजय मानकर ने दी. खापा-कोदेगांव सडक की मरम्मत का काम शुरु होने के कारण रोड के आधे भाग से यातायाता शुरु है. ऐसे में मोटरसाइकिल चालकों ने टिप्पर को ओवरटेक किया और जान गवा दी.