विदर्भ

दावानल बुझाते समय चार मजदूरों की झुलसने से मौत, तीन गंभीर

नवेगांव नागझिरा में आग लगने के कारणों की जांच शुरू

भंडारा/दि.10 – गोंदिया जिले की सीमा पर स्थित पिटेझरी व नागझिरा एनएनटीआर वन परिक्षेत्र में लगी आग बुझाने गए वन मजदूरों में से चार की झुलसने से मौत हो गई तथा तीन की हालत गंभीर बताई जाती है. मृतकों में थाडेझरी निवासी राकेश युवराज मडावी (40), धानोरी निवासी रेखचंद गोपींचद राणे (45), साकोली तहसील के कोसमतोंडी निवासी सचिन अशोक श्रीरंगे (27) तथा थाडेझरी निवासी विजय तिजाब मरसकोल्हे (40) शामिल है. राजू श्यामराव सयाम (30) तथा अन्य दो मजदूरों को इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में दाखिल किया गया है.
महुआ तथा तेंदूपत्ता का मौसम चल रहा है. जिसकी वजह से कुछ लोगों ने पिटेझरी के नागझिरा एनएनटीआर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 97, 98, 99, 100 में गुरूवार सुबह आग लगी. लगभग 60 से 70 कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए थे. जैसे-तैसे शाम 4.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन एक घंटे बाद ही तेज आंधी के कारण फिर से आग धधक उठी. आग बुझाते समय तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक ने अस्पताल में दम तोड दिया.
राज्य सरकार ने जान गंवानेवाले चार अस्थायी वन मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए की मदद देने की घोषणा की. अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई आग की घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button