प्रतिनिधि/दि.१२
चांदूर बाजार- कोरोना लॉकडाउन के बाद चार महिनें बितने पर चांदूर बाजार-अमरावती मार्ग पर बस सेवा शुरु हो गई है. हालांकि यात्रियों की संख्या काफी कम रहने से नियमित फेरियां बढाने पर ध्यान दिया जा रहा है. देश में कोरोना के बढते प्रभाव के चलते बीते २५ मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिससे रापनि परिवहन सेवा भी प्रभावित हुई थी. कुछ दिनों पहले अमरावती शहर छोड अन्य तहसीलों में बस सेवा शुरु की गई थी. लेकिन चांदूर बाजार से अमरावती बस सेवा बंद रहने से यात्रियों की कमी महसूस हो रही थी. आखिरकार चांदूर बाजार-अमरावती बस सेवा शुरु की गई है. लेकिन बसों में यात्रियों की संख्या कम नजर आ रही है. आने वाले दिनों में बसों में यात्रियों की संख्या को बढाकर पुराने दिनों को लाने की संभावना नजर आ रही है. वहीं बस की टिकटों में कोई भी बढोत्तरी नहीं की गई है. पुराने दरों में ही बस सेवा चलायी जा रही है.