विदर्भ

मोर्शी में चार लोगों ने युवक को बेदम पीटा

मोर्शी/ दि.20– चार लोगों ने एक युवक को रास्ते में रोककर विवाद करते हुए लातघुसो से बेदम पीटा. इतना ही नहीं तो सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया. यह घटना कल बुधवार को कृषि उपज बाजार समिति के सामने घटी.
अनिकेत गजानन काले (22, परशुराम नगर) यह हमले में घायल युवक का नाम है. अनिकेत अपने एक दोस्त के साथ मालवीय गार्डन से कृषि उपज बाजार समिति की ओर जा रहा था. उसे आरोपी श्रीतेश हेमंत लकडे, सैय्यद सलमान सैय्यद कमर, आदर्श पेठे, प्रथमेश कावल ने रोककर तू मोर्शी का रंगबाज है क्या, हमेशा रंगदारी करता है, ऐसा कहते हुए अनिकेत के साथ विवाद किया. आखिर यह मामला काफी बिगड गया और चारों आरोपियों ने लातघुसों से बेदम पीटा. सिर पर पत्थर लगने से काफी खुन बह गया. अनिकेत की शिकायत पर मोर्शी पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button