विदर्भ

दूसरे चरण के चुनाव में चार सेवा सहकारी संस्था निर्विरोध

बेलोरा, सोनोरी, लाखनवाडी, खरपी सोसायटी का समावेश

चांदूर बाजार/दि.17 – तहसील अंतर्गत आनेवाले सेवा सहकारी सोसायटियों के दूसरे चरण के चुनाव में पांच सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव 13 फरवरी को संपन्न हुए थे. जिसमें से चार सहकारी सोसायटियों के चुनाव निर्विरोध हुए केवल एक सोसायटी के लिए मतदान करवाया गया. निर्विरोध हुई सोसायटी में बेलोरा, सोनोरी, लाखनवाडी, खरपी का समावेश है तथा मासोद सेवा सहकारी सोसायटी का चुनाव करवाया गया. बेलोरा सहकारी सोसायटी में कर्जदार गुट से भास्कर चौधरी, मंगेश देशमुख, राजेश देशमुख, धनंजय पावडे, मो. युसूफ मो. याकूब, सुधाकर वाकपैंजन, शेख लुकमान शेख इस्माइल, मनोहर देशमुख तथा महिला गुट से आशा झगडे, वंदना खेरडे अन्य पिछडा प्रवर्ग से शिरीष देशमुख, अनुसूचित जाति- जमाति प्रवर्ग से किशोर घोडेस्वार, भटक्या विमुक्त जाति-जमाती प्रवर्ग से प्रदीप आष्टीकर चुने गए. यहां चुनाव निर्णय अधिकारी के तौर पर सहायक सहकार अधिकारी शिल्पा कोल्हे उपस्थित थी.
सोनोरी सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव में कर्जदार गुट से रावसाहब इंगोले, अनिल गणोरकर, प्रकाश देशमुख, श्रीकांत देशमुख, विजय देशमुख, सुधाकर देशमुख, प्रमोद मडघे, अशोक राउत, महिला आरक्षित प्रवर्ग से सीमा अशोक देशमुख, माईबाई शंकरराव कुकडे, अनुसूचित जाति-जमाती प्रवर्ग से पंकज गेडाम, विमुक्त भट्क्या जाति-जमाती प्रवर्ग से पंडीत पाटिल निर्विरोध रहे. यहां चुनाव निर्णय अधिकारी के तौर पर साहयक सहकार अधिकारी नंदकुमार हंबर्डे ने कामकाज देखा.
लाखनवाडी सोसायटी के कर्जदार गुट से हरिभाऊ इंगले, हरिश काजे, जीतेंद्र खडसे, दिलीप खडसे, देवका रामदास डांगे, निलेश डांगे, वर्षा सतीश देशमुख, विलास देशमुख, महिला आरक्षित गुट से सुनीता गणेश काजे, वंदना राजेंद्र देशमुख अन्य पिछडा वर्ग प्रवर्ग से विशाल देशमुख, अनुसूचित जाति-जमाती प्रवर्ग से मधुकर वानखडे चुनाव जीते. यहां चुनाव निर्णय अधिकारी के रुप में मुख्य लिपिक प्रदीप वर्धेकर उपस्थित थे.
खरपी सेवा सहकार सोसायटी कर्जदार गुट से अफरोज खान, सचिन क्षिरसागर, दिनकर पोहोकार, योगेश भौसले, मकसूद खान, शेख जहूर, सलीम खान, रमेश सुआरे, महिला आरक्षित प्रवर्ग से राजकन्या, भीमराव ढवले, नजमुन्नीसा शेख अजीज अन्य पिछडा वर्ग गुट से संजय भगत, अनुसूचित जमाती गुट से रमेश जांभे, विमुक्त जाति-जमाती गुट से दिनकर पवार चुने गए. यहां चुनाव निर्णय अधिकारी, लेखा अधिकारी श्रेणी 2 रविेंद्र उंबरकर उपस्थित थे. चारों ही सोसायाटियो के चुनाव निर्विरोध किए जाने के लिए ग्रामवासियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button