निजी टयूशन क्लासेस की चार मंजिला इमारत को लगी आग
अग्निशमन दल ने ५० छात्रों को सुरक्षित निकाला बाहर, अनहोनी टली
नागपुर / दि.३१ –यहां के भांडे प्लॉट चौक में एक निजी टयूशन क्लासेस की चार मंजिला इमारत को आग लगने की घटना शुक्रवार को हुई. आगजनी की घटना से खलबली मच गई. सक्करदास और लकडगंज अग्निशमन केंद्र को जानकारी मिलते ही अग्शिमन की गाडियां तुरंत घटनास्थल पहुंची और अग्निशमन विभाग के जवानों ने ५० छात्रों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की. केंद्र के अग्निशमन अधिकारी सुनील डोकरे ने दी जानकारी के अनुसार क्लासेस की निचली मंजिल पर लगे बिजली मीटर से आग फैलने लगी थी. यह बात पता चलने पर क्लासेस प्रबंधन द्वारा तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. आगजनी को निचली मंजिल पर ही रोकने अग्निशमन विभाग को सफलता मिली. आगजनी की घटना में बिजली का केबल और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई. करीब डेढ़ रुपए का नुकसान हुआ. अग्निशमन विभाग को करीब दो करोड़ रुपए की संपत्ति बचाने कामयाबी मिली. प्राथमिक जांच में मीटर बॉक्स में हुए शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान है. नरहरी कोहले के मालकियत की यह इमारत है. तथा जयंत गणवीर को किराए से दी है.यहां पर पिरॅमिड आयआयटी, मेडिकल फाउंडेशन क्लासेस में अनेक छात्र आते है. शुक्रवार की सुबह ९.३० बजे के करीब क्लासेस को आग लगने की खबर अग्निशमन विभाग को मिलने पर अग्निशमन दल ने आग पर तुरंत काबू पाया, जिसके कारण अनहोनी टल गई. सक्करदरा अग्शिमन विभाग द्वारा इस इमारत को २०१९ में खतरनाक ठहराया गया था. इसके बाद कोरोना के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन अब अग्निशमन उपाय योजनाओं की ओर अनदेखी की जाने से कार्रवाई की जाएगी, ऐसा अग्निशमन अधिकारी डोकरे ने कहा.