विदर्भ

अघोरी पूजा के लिए चार वर्षीय बालक का अपरहण

अपहरणकर्ताओं को नागपुर रेल्वे स्टेशन से किया गिरफ्तार

नागपुर/दि.21 – अघोरी पूजा के लिए तांत्रिक की सलाह पर चार वर्षीय बालक का चैन्नई से अपहरण कर मध्यप्रदेश की ओर ले जाने वाले दो अपरहणकर्ताओं को नागपुर रेल्वे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई रविवार दोपहर को की गई. जिसमें आरोपी मोनू गरीबदास केवट (26 साल, कोलार मंहत तहसील बरेली जि.रायसेन), शिब्बू गड्डू केवट (22 साल, बोरासघाट उदयपुरा जि.रायसेन म.प्र.) का समावेश है. आरोपियों से पुलिस ने बच्चें को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया.
इस मामले की प्राथमिक जांच में मामला नरबली से संबंधित होने का खुलासा हुआ है. रविवार की सुबह चैन्नई लोहामार्ग पुलिस ने नागपुर रेल्वे पुलिस नियंत्रण कक्ष को ट्रेन नंबर 02621 तमिलनाडू एक्सप्रेस के कोच नंबर डीएल-1 में बर्थ क्रं. 9 और 10 पर बैठे यात्रियों व्दारा एक बालक का अपहरण किए जाने की सूचना दी थी. इस पर आरपीएफ निरीक्षक आर.एल. मीना, सहायक उपनिरीक्षक सुहासिनी लादे की टीम और जीआरपी निरीक्षक मनीषा काशीद की टीम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर तैयारी से खडे हो गए ट्रेन के दोपहर 1.50 बजे पहुंचते ही पुलिस ने कोच को घेरकर जांच शुरु कर दी और दोनो ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button