वर्धा/ दि. 11– सुगंधित तबांखू पर पाबंदी होने के बाद भी धडल्ले से बेची जा रही है. पुलिस की नाक के नीचे ही यह सारा अवैध कारोबार शुरू है. आखिर वे व्यापारी जाल में फंस ही गए. शहर में सुगंधित तबांखू बडे पैमाने में बेची जारही है. ऐसी फुड एंड ड्रग की प्रशासन को जानकारी मिली. जिसके आधार पर उन्होंने अपराध शाखा के संजय गायकवाड के मार्गदर्शन में जाल बिछाया. जिसमें दिनेश भीमराव जयस्वाल, संजय भाउराव माकोडे, भूषण जीवनलाल राठी और अमरावती का श्याम लाहोटी फंस गया.
विगत 2012 से तंबाखूजन्य पदार्थ बेचने या उसका भंडारण करने पर पाबंदी रहने के बाद भी धडल्ले से बेचा जा रहा था. इस पर उपरोक्त आरोपियों की दुकानों पर छापा मारने पर सवा दो लाख रूपए कीमत का प्रतिबंधित सुगंधित तबांखू बरामद किया गया. जिसमें विमल, पानपराग, जाफरानी जर्दा, रिमझिम, रत्ना, तुलसी, रजनीगंधा, माणिकचंद मसाला, बाबा ब्लैक व अन्य कंपनियों का माल था. यह कार्रवाई उप निरीक्षक अमोल लगड, चंद्रकांत बुरंगे, श्रीकांत खडसे, सचिन इंगोले, प्रमोद पिसे, मनीष कांबले, प्रदीप वाघ, पवन पन्नासे, नितीन किटकरे, अखिल इंगले के दल ने की.