नागपुर / दि. 3– मुंबई में एक बहुमंजिला इमारत में फ्लैट बिक्री के बहाने नागपुर के दो डॉक्टरो के साथ रियालिटी कंपनी के संचालको ने चार करोड रुपए की ठगी की. इस प्रकरण में वाडी पुलिस स्टेशन में डॉ. संतोष तिवारी (44) की शिकायत पर मात्रा रियालिटी अॅन्ड डेवलपर प्रा. लि. कंपनी के पांच संचालको के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम अरुण खन्ना, दर्शन मेहता, रमन खन्ना, होजेफा अमरेलीवाला, आर्यमन खन्ना है. डॉ. तिवारी यह वाईट क्लिक डेवलपर्स प्रा.लि. के संचालक है. 2016 में उन्होंने मुंबई के सेनापति बापट मार्ग पर स्थित 18 मंजिला इमारत में दो फ्लैट खरीदी का व्यवहार किया था. धनादेश के जरिए यह रकम दी. वाडी पुलिस थाना क्षेत्र में यह व्यवहार हुआ. पैसे देने के बाद भी तिवारी को रजिस्ट्री कर नहीं दी गई. जुलाई 2018 में मात्रा ने तिवारी को 2 करोड 58 लाख रुपए का धनादेश दिया. लेकिन वह विड्रॉल नहीं हुआ. दूसरा धनादेश देने के बहाने तिवारी से पहला धनादेश वापस ले लिया गया. उसके बाद भी उन्हें पैसे वापस नहीं लौटाए गए. इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.