नागपुर प्रतिनिधि/दि. ११ – विमान के देखभाल व मरम्मत का प्रशिक्षण देने के बहाने नागपुर के तीन युवकों के साथ ११ लाख ७५ हजार रुपए की धोखाधडी की गई. इस मामले में सिताबर्डी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. नवनीत मेहता मेजर (४५, भटींडा, पंजाब) यह धोखाधडी करने वाले नामजद किये गए आरोपी का नाम है. शुभम रामचंद्र ठवरे (२६, भरत नगर), श्रीनिधि ड्युवटेलवार व संकलेश राउत यह धोखाधडी किये गए शिकायतकर्ता युवकों का नाम है.नवनीत अभियंता है, उसने तीनों को विमान देखभाल व मरम्मत का प्रशिक्षण देकर नौकरी लगाने का प्रलोभन देते हुए तीनों से ११ लाख ७५ हजार रुपए ले लिये. इसके बाद भी प्रशिक्षण न देते हुए धोखाधडी कर फरार हो गया. शुभम ने सिताबर्डी पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की है. इसी तरह अन्य लोगों के साथ भी धोखाधडी किये जाने का संदेह होने के कारण पुलिस उस दृष्टि से तहकीकात में जुटी है.