-
पुलिस थाने में शिकायत
अंजनगांव सुर्जी/दि.19 – करीब दो साल पहले तहसील के हंतोडा में रहने वाले नाशिकराव गोडे के पास से एक महिला व अन्य दो लोगों ने आयुर्वेदिक कंपनी के प्रोडक्ट बेचने के लिए फे्रंचायसी हेतू पैसे लिये थे. लेकिन इसके बाद पिता के साथ आर्थिक धोखाधडी होने से उनकी मृत्यु होने का आरोप मृतक गोडे की बेटी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर लगाया है.
संबंधित महिला व दो पुरुषों ने नाशिकराव गोडेे के पास पैसे होने का देख एक नामांकित आयुर्वेदिक कंपनी की फ्रेंचायसी के लिए उनके पास से 2 लाख 27 हजार रुपए लिये व मकान का उद्घाटन भी किया, लेकिन प्रोडक्ट किसी भी नामांकित कंपनी के नहीं होने की बात पता चलते ही गोले को ठगे जाने का ऐहसास हुआ. यह कंपनी रजिस्टर नहीं रहने की बात ख्याल में आने पर उन्होंने दोनों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने गोडे को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी, यह आरोप बेटी ने लगाया. इसलिए बुजुर्ग नाशिकराव गोडे को अपने साथ धोखाधडी होने का ऐहसास होने पर वह दोनों लोगों व्दारा धमकी दिये जाने का जबदस्त सदमा लगने से 12 नवंबर को उनकी मौत हो गई. इस संबंध में उनकी बेटी सारिका नाशिकराव गोडे ने अंजनगांव पुलिस थाने में बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच फिलहाल चल रही है. योग्य जांच पडताल कर कार्रवाई की जाएगी.
– दिपक वानखडे थानेदार,
अंजनगांव सुर्जी