विदर्भ

होम लोन के दिलाने के नाम पर ठगबाजी

सात लोगोें के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर/दि.23 – घर के लिए लोन दिलाने की आड में एक व्यक्ति को लाखों रूपए से चूना लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के संबंधित अधिकारी सहित सात लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला शनिवार को बर्डी थाने में दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तारी होना बाकी है.
आरोपियोें में मोहन नगर स्थित बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड के जयोकोद्दीन सिद्दीकी, इरफान खान, रमन महेशकर, मोहम्मद अमजद, अहमद, घनश्याम कारेमोरे, देवराव इंगोले और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के धरमपेठ शाखा का संबंधित अधिकारी शामिल है, जबकि पीडित नवीन फुलसुंगे (40) नामक व्यक्ति है. नवीन को डुप्लेक्स फ्लैट खरीदना था. आरोपियों की मदद से नवीन ने फ्लैट का सौदा 24 लाख 50 हजार रूपये में किया. नवीन के पास इतनी रकम नहीं थी, जिससे आरोपियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की धरमपेठ शाखा से घर लोन दिलाने का वादा किया. दस्तावेजों पर नवीन के हस्ताक्षर लिए गए.
इसके बाद 26 लाख के लोन की मांग की गई. लेकिन बैंक ने 19 लाख 60 हजार रूपए का ही लोन मंजूर किया. उक्त लोन की रकम अपने खाते में जमा करायी. जबकि इससे पहले लोन मंजूर कराने के लिए नवीन से 4 लाख 90 हजार रूपए लिये गये थे.

Back to top button