प्रतिनिधि/ दि.३
दर्यापुर – एक निजी बैंक का मिनी केंद्र देने का प्रलोभन देते हुए सवा लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधडी करने का अपराध सायबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया. यह घटना दर्यापुर में घटी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशिष सुधाकर जवंजाल दर्यापुर ने सायबर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उत्तम प्रकाश नामक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उन्हें बैंक मित्रा सीएसपी बैंक प्राईवेट लिमिटेड इस बैंक का मिनी केंद्र शुरु करना हो तो रजिस्ट्रेशन कराना पडेगा और उसके लिए १ लाख २५ हजार रुपए लगेंगे, ऐसा बताया. इसके कारण शिकायतकर्ता ने वह रकम संबंधित को भेजी. मगर इसके बाद किसी तरह का प्रतिसाद नहीं मिला. जब धोखाधडी होने की बात समझ में आयी तो उन्होंने सायबर सेल पुलिस थाने में उत्तम प्रकाश के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.