विदर्भ

प्रापर्टी के नकली दस्तावेज बनाकर डेढ करोड की धोखाधड़ी

  • धामणगांव रेलवे की घटना

  • दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.२८ – चार भूखंड के नकली दस्तावेज तैयार कर लगभग १ करोड ५० लाख रुपए की धोखाधडी की गई. यह घटना दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र के मौजा धामणगांव रेलवे में घटी. प्लॉट व्यवसायी की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धोकाधडी का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
शिवनारायण रामप्रताप भुतडा(६५, दत्त चौक, यवतमाल) व पुरुषोत्तम भगवान चव्हाण (४५, यवतमाल) यह दोनों दफा ४२०, ४६५, ४६८, ४७१, ४०६, ३४ के तहत नामजद किये गए दोनों आरोपियों के नाम हैं. प्रमोद नारायण बूब (५१, यवतमाल) ने दत्तापुर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार दोनों आरोपियों ने मिलकर प्लॉट खरीदी, बिक्री के व्यवसाय में शिकायतकर्ता प्रमोद बूब को विश्वास में लेकर पूरे चेक पर हस्ताक्षर लिये और करीब १.५० करोड रुपए की रकम अर्बन को-ऑफ बैैंक शाखा में जमा कर वह रकम अपने निजी बैंक खाते में जमा कर धोकाधडी की. इसी तरह आरोपियों ने मौजा धामणगांव में ३९ आर का विभाजन कर ४ भूखंड में शिकायतकर्ता प्रमोद बूब के नकली हस्ताक्षर लेकर नकली दस्तावेज तैयार कर जगह का पंजीकृत पत्र तैयार करते हुए धोकाधडी की. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button