नागपुर/दि.२ – हल्दीराम इंटरनेैशनल प्राइवेट लिमिटेड के साथ करीब ४० लाख रुपए की धोखाधडी की. इस मामले में कलमना पुलिस ने ऑनलाइन बिक्री व्यवस्थापक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है. इस समय अमेझॉन कंपनी के आपूर्तिकर्ता का भी समावेश है.
व्यवस्थापक हरिष उर्फ भोलू ज्ञानेश्वर गावंडे (३०, राजेंद्र नगर), आपूर्तिकर्ता रामकृष्ण पुणाजी पाटिल (५१, न्यू कैलाश नगर) व राजेश सजनलाल गुप्ता (४३, वैशाली नगर) यह तीनों नामजद किये गए आरोपियों के नाम हैं. व्यवस्थापक श्रीनिवासराव सांबाशिवराय विहनकोट (५४, सदाशिव नगर) की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है. ऑनलाइन व्यवस्थापक रहते समय हरिश ने दिसंबर २०१७ से २८ सितंबर २०२० के बीच ग्राहकों ने वापस भेजे माल रामकृष्ण व राजेश की सहायता से बेच डाला. यह तीन वर्ष की समयावधि में हरिश ने करीब ४० लाख का माल बेचा. यह बात पता चलते ही व्यवस्थापक श्रीनिवासराव ने कलमना पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.