मोसंबी व्यापारी के साथ 15 लाख की जालसाजी
नागपुर/दि.24– मोसंबी की खरीदी करने के बाद पैसे अदा न करते हुए 2 लोगों ने एक फल व्यापारी के साथ 15 लाख 36 हजार रुपए की जालसाजी की है. इस मामले में कलमना पुलिस ने रविनिश श्रीनिवास पाण्डेय (42) की शिकायत पर मो. अमीर रजा व मो. फैजल नामक दो लोगों के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है.
कलमना फल बाजार में रविनिश पाण्डेय का मां जगदंबा फ्रूट कंपनी नामक व्यापारिक प्रतिष्ठान है, जो मोसंबी की विक्री भी करते है. वहीं मो. अमीर रजा व मो. फैजल की भी ताज मोहम्मद एण्ड सन्स नामक दुकान है और वे दोनों पाण्डेय को काफी लंबे समय से जानते-पहचानते है. अगस्त 2020 से मार्च 2021 की कालावधि के दौरान पाण्डेय ने रजा व फैजल को 97 लाख 64 हजार 634 रुपयों की मोसंबी का माल बेचा. जिसमें से दोनों ने पाण्डेय को 82 लाख 89 हजार 639 रुपयों का भुगतान किया और शेष रकम का धनादेश दिया, जो बाउंस हो गया. जिसके बाद पाण्डेय ने उन दोनों से अपने पैसे मांगे, तो दोनों ने पैसे देने में टाममटोल करने के साथ ही पैसे मांगने पर जान से मार देने की धमकी दी.