विदर्भ

18 भैस खरीदकर 17 लाख की जालसाजी

खामगांव/दि.6– स्थानीय कृषि उपज मंडी के पशु बाजार में 18 भैसों की खरीदी करने के बाद 17 लाख रुपए की रकम अदा करने में टालमटोल की जा रही थी. इस दौरान अपने साथ जालसाजी होने की बात ध्यान में आते ही कंझारा निवासी व्यापारी ने दो लोगों के खिलाफ शहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर खामगांव शहर पुलिस ने नांदेड जिले में रहने वाले दो लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कराया.
कंझारा निवासी शफीउल्ला खान हाफिजउल्ला खान (48) द्बारा शहर पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक उसने नांदेड जिले की लोहा तहसील अंतर्गत हिवरा निवासी कपील जाधव एवं वैभव जाधव को 15 नवंबर 2022 से 4 सितंबर 2023 तक 18 भैसे 16 लाख 68 हजार 800 रुपए में बेची थी. जिसमें से अलग-अलग समय पर दोनों आरोपियों द्बारा उसे कुल 2 लाख 5 हजार रुपए अदा किए गए. वहीं शेष 14 लाख 68 हजार रुपए देने में टालमटोल की जाने लगी. साथ ही पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इस शिकायत के आधार पर नांदगांव शहर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 506 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button