विदर्भ

अभियांत्रिकी प्रवेश के बहाने 4 लाख की जालसाजी

पांच लोगों पर मामला दर्ज, गिट्टी खदान थाना क्षेत्र की घटना

नागपुर/दि.4 – गिट्टी खदान परिसर के श्रीरामदेव बाबा विद्यापीठ में प्रवेश दिलवाने के बहाने 4 लाख रुपए की जालसाजी किये जाने की घटना सामने आयी है. इस प्रकरण में उमरेड निवासी दुर्योधन ईश्वर भजनकर (48) की शिकायत पर गिट्टी खदान पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम आकाश ढोपे (35), रमल कनोजिया (40), क्षितिज नवघरे (35), अक्षय अशोकराव घोगले (35) है. जबकि एक साथी फरार है. बताया जाता है कि, दुर्योधन के बेटे को श्रीरामदेव बाबा विद्यापीठ में अभियांत्रिकी के कम्प्यूटर सायंस अभ्यासक्रम में प्रवेश लेना था. रिश्तेदारों ने उसकी आकाश ढेपे से पहचान करवा दी. उसने प्रवेश के लिए 4 लाख रुपए लगेंगे ऐसा कहा. 24 जनवरी को आकाश ढेपे ने प्रवेश की गारंटी दी. उसके कागजपत्र लेते हुए प्रवेश के लिए कुछ दिन लगेंगे, ऐसा कहा. पश्चात कुछ ही दिनों में उसने प्रवेश की रसीद लाकर दी. लेकिन उस पर विद्यापीठ का सिक्का न रहने से दुर्योधन ने आपत्ति जतायी. पश्चात अनेक दिन बीत गये, फिर भी प्रवेश न होने से उन्होंने विद्यापीठ में जाकर पूछताछ की, तब पता चला कि, विद्यापीठ में प्रवेश हाउसफुल हो गया है. इस कारण अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही मामले की शिकायत गिट्टी खदान थाने में दर्ज की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button