विदर्भ

शेयर खरीदी में 40 लाख रुपए की जालसाजी

नाशिक के दो आरोपी गिरफ्तार

वर्धा/दि.30– वर्धा के शिकायतकर्ता व्यक्ति का श्रुती कुमारी नामक महिला ने मोबाइल नंबर एक ग्रुप में दर्ज किया और शेयर खरीदी करने के लिए कहा. आरोपी महिला ने दोनों की सहायता लेकर शिकायतकर्ता के साथ 40 लाख 10 हजार रुपए की ठगी की. इस प्रकरण में नाशिक के दो आरोपियों को साईबर सेल के दल ने नाशिक से गिरफ्तार कर लिया है.
वर्धा के शिकायतकर्ता से श्रुती कुमार नामक आरोपी महिला ने संपर्क किया और एक ग्रुप में उनका मोबाईल नंबर दर्ज किया. पश्चात शेयर खरीदने के लिए अनुरोध किया. शिकायतकर्ता ने आरोपी सचिन विजय सिंह के बैंक खाते में 20 लाख रुपए और शेष रकम दूसरे खाते में जमा की. कुल 40 लाख 10 हजार रुपए का निवेश किया. इन पैसो पर 1 करोड 82 लाख 47 हजार 916 रुपए लाभ होता है और खरीदे गए शेयर बेचने के लिए कहा गया. शेयर बेचने के लिए 56 लाख 95 हजार रुपए शिकायतकर्ता को फिर से भरने कहा गया तब अपने साथ धोखाधडी होने की बात ध्यान में आते ही आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. शिकायत के आधार पर साईबर सेल दल ने आरोपियों की खोज की और सचिन विजय सिंह (26) व गुरुदत्त नीरज श्रीवास्तव (22) को नाशिक से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किया जानेवाला एटीएम व अन्य साहित्य सहित कुल 80 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई साईबर सेल के निरीक्षक महेश चव्हाण, वर्धा सीटी थाने के सहायक निरीक्षक गणेश बैरागी, विशाल मडावी, अनूप कावले, नीलेश तेलरांधे, अनूप राऊत, अमित शुक्ला, रणजीत जाधव, वैभव कट्टोजवार, अक्षय राऊत, दिनेश बोधकर, अंकित जिभे, पवन झाडे, लेखा राठोड, प्रतिक वांदिले ने की.

Related Articles

Back to top button