विदर्भ

प्रतिपक्ष नेता फडणवीस के चुनाव से जुडी ईवीएम मशीन मुक्त करें

हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

नागपुर/दि.28 – मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग की विनती को मानते हुए नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा मतदान केंद्र पर इस्तेमाल की गई ईवीएम और वीवीपैड मशीन को मुक्त करने की आदेश जारी किए. यह क्षेत्र प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस का निर्वाचन क्षेत्र है. देवेंद्र फडणवीस साल 2019 में यहां से चुनाव जीते थे. उनके चुनाव पर आपत्ती लेते हुए एड. सतीश उके ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें फडणवीस पर दो अपराधिक मामले छिपाकर चुनाव लडने का आरोप लगाया था.

चुनाव आयोग ने की थी विनति

पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष फडणवीस पर 4 मार्च 1996 तथा 9 जुलाई 1998 के दो अपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे. दोनो मामलों में उन्हें कोर्ट से जमानत प्राप्त की है उन उर आरोप था कि उन्होंने साल 2019 के चुनाव में इन दोनो मामलो की जानकारी नहीं दी. ऐसे में कोर्ट व्दारा चुनाव में इस्तेमाल की गई इवीएम व विविपेड मशीने सील कर दी गई थी. जिसमें चुनाव आयोग ने न्यायालय से इन मशीनों को मुक्त किए जाने की विनती की थी और कहा था कि गोदाम में सील कर रखी गइ्र मशीनों का आवश्यक किराया चुनाव आयोग को भराना पड रहा है. आगामी चुनाव में इस्तेमाल के लिए इन मशीनों की चुनाव आयोग को आवश्यकता है. हाईकोर्ट व्दारा चुनाव आयोग की विनती माल गई ओर मशनों को मुक्त करने के आदेश जारी किए. इस मामले मे चुनाव आयोग की ओर से एड. निरजा चौबे ने पैरवी की तथा याचिकाकर्ता ने स्वयं अपना पक्ष रखा.

Related Articles

Back to top button