नागपुर/ दि.1– मार्च 2022 तक गरीबों को मुफ्त अनाज देने की अवधी अब छह महीनों के लिए पुन: बढा दी गई है. जिसमें अब सितंबर महीने तक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ होगा. नागपुर जिले के 32 लाख 57 हजार 131 लाभार्थियों को इस योजना अंतर्गत अनाज दिया जाएगा ऐसा जिला प्रशासन व्दारा कहा गया.
सार्वजनिक वितरण व्यवस्था अंतर्गत राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों को 2 रुपए किलो की दर से गेहूं तथा 3 रुपए किलो की दर से चावल दिया जाता है. किंतु कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक संकट में पडे गरीब जरुरतमंद परिवारों को भूखा न रहना पडे इस उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की घोषणा की थी. राज्य सरकार ने एक महीना तथा केंद्र सरकार ने दो महीने ऐसे तीन महीनों तक अनाज देने की घोषणा की गई थी. किंतु समय-समय पर योजना की अवधी बढाई गई. जिसमें 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल प्रति व्यक्ति को मुफ्त दिया जाता है.
इस प्रकार होता है वितरण
* अंत्योदय व प्रधान्य गट : प्रति व्यक्ति 5 किलो
नियमित अनाज
* अंत्योदय गट : एक राशन कार्ड पर 35 किलो अनाज
* प्राधान्य गट : प्रति व्यक्ति 5 किलो
यह है मूल लाभार्थी
शहर ग्रामीण
* अंत्योदय राशन कार्ड * अंत्योदय राशनकार्ड :
:44,688 77,143
परिवार के सदस्य : *परिवार के सदस्य:
1 लाख 89 हजार 376 3 लाख 20 हजार 321
* प्राधन्य गट राशन कार्ड : *प्राधन्यगट राशन कार्ड:
3 लाख्चचा 31 हजार 775 3 लाख 15 हजार 211
*÷परिवार के सदस्य : * परिवार के सदस्य :
14 लाख 11 हजार 20 13 लाख 36 हजार 414