दो वर्षीय बालक का हैदराबाद में निःशुल्क उपचार
परिसरवासियों ने माना विधायक देवेन्द्र भुयार का आभार

वरुड/दि.25 – मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र भुयार ने तहसील के मरीजों के इलाज हेतु उन पर शस्त्रक्रिया के लिए रुग्णसेवा देने हमेशा तत्पर रहते हैं. ऐसे ही वरुड तहसील के इसंब्री के दो वर्षीय बच्चे सिद्धांत युवनाते की आंख में केंसर होने की बात मालूम होते ही उसका अमरावती के निजी अस्पताल में उपचार करवाया. लेकिन 1 वर्ष तक उपचार करने के बावजूद कोई सुधार न दिखाई देने से शस्त्रक्रिया करना जरुरी होने की सलाह डॉक्टरों व्दारा दी गई.
विधायक देवेन्द्र भुयार ने स्वयं सिध्दार्थ के घर जाकर उसकी जांच की एवं उसे हैदराबाद के प्रसाद हॉस्पिटल में दाखल करवाया व 5 लाख रुपए के आंखों के कैंसर की निःशुल्क शस्त्रक्रिया की गई. इस समय रुग्णसेवक राधेश्याम पैठणकर ने विशेष रुप से सहकार्य किया. विधायक देवेन्द्र भुुयार के सहयोग से सिध्दांत पर निःशुल्क शस्त्रक्रिया किये जाने से परिसर के नागरिकों ने विधायक महोदय का आभार माना.