बकाया राशि वसूल किए जाने के पश्चात 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त
ऊर्जा मंत्री नितिन राउत की नई घोषणा
नागपुर प्रतिनिधि/दि.१९ – बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक कोरोना काल के बिजली के बिल माफ किए जाएगेें ऐसी पहले घोषणा राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत ने की थी. जिससे वे अडचन में आ गए थे अब उन्होनें दूसरी नई घोषणा गुरुवार को फिर से नागपुर मेेें आयोजित पत्रकार परिषद में करते हुए कहा कि बिजली ग्राहकों के बकाया बिल वसूल किए जाने के पश्चात 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिए जाने का विचार किया जाएगा.
उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से कहा कि पदभार स्वीकारने के पश्चात उन्होंने 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी. उसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था. किंतु उसी समय राज्य में कोरोना का प्रादुर्भाव शुरु हुआ जिसकी वजह से समिति की एक भी बैठक हो न सकी. काम ठप होने की वजह से प्रस्ताव तैयार नहीं हो सका.
कोरोना काल में महावितरण कंपनी का उपभोक्ताओं पर बिजली का बकाया बिल 31 हजार करोड रुपए के ऊपर पहुंच गया. जिसकी वजह से महावितरण कंपनी को आर्थिक अडचन निर्माण हुई. महावितरण कंपनी को कोयला खरीदी, कर्मचारियों के वेतन तथा बिजली यंत्रणा में आने वाले खर्च के लिए परेशानी उठानी पडी ऐसी परिस्थिती में 100 यूनिट तक बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त देना संभव नहीं था. किंतु अब महावितरण कंपनी द्बारा वसूली पर जोर दिया जा रहा है. बकाया वसूली पूरी होने के पश्चात विषय पर सविस्तार अभ्यास कर 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने पर विचार किया जाएगा ऐसा ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने पत्रकार परिषद में कहा.