स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यशोगाथा भाविपीढी तक पहुंचाये
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी का आवाहन
नागपुर/प्रतिनिधि दि.२ – इस साल संपूर्ण देश भर में स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यशोगाथा प्रेरणादायी है. इस प्रेरणादायी यशोगाथा को देश की भावी पीढी तक पहुंचाया जाए, ऐसा आवाहन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने किया.
केंद्रीय मंत्री गडकरी शुक्रवार को नागपुर स्मार्ट एण्ड सस्टनेबल सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमीटेड व नागपुर महानगरपालिका के संयुक्त तत्वधान में आयोजित स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव समारोह के अवसर पर सक्करदरा तालाब उद्यान के पास बोल रहे थे. इस अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी, विधायक मोहन मते, उपमहापौर मनिषा धावडे, मनपा स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर, नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे, स्मार्ट सिटी की मुख्याधिकारी भुवनेश्वरी एस, महिला व बालकल्याण समिति सभापति दिव्या घुरडे, नेहरु नगर झोन समिति सभापति स्नेहल बिहारे, पार्षद मंगला गवले, स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर अनिरुद्ध शेनवई, पार्षद रिता मुले, पार्षद नागेश सहारे उपस्थित थे.
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने आगे कहा कि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यशोगाथा भावी पीढी तक पहुंचाने का कार्य सभी विधायक, पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में उपक्रमों का आयोजन कर यह कार्य करें. महापौर दयाशंकर तिवारी ने इस समय कहा कि, नागपुर स्मार्ट सिटी की ओर से सक्करदरा तथा बीडी पेठ भाग मेें नैचरिंग नेबरहुड का चयन किया गया है. स्मार्ट सिटी व मनपा द्बारा नागपुर शहर को नया स्वरुप देने का प्रयत्न किया गया है. इस कार्य में नागरिकों का सहभाग भी आवश्यक है, ऐसा उन्होंने कहा. कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी मनिष सोनी ने किया.