विदर्भ
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दोस्त ने लगाया 43 लाख का चूना

भंडारा/दि.18– एक युवक के साथ उसके ही दोस्त ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 43 लाख 46 हजार 829 रूपये की ऑनलाइन जालसाजी की. इस मामले में तुमसर पुलिस ने राधेश्याम हरीलाल बांधे (30, राजनांदगांव) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक तुमसर के इंदिरा नगर में रहनेवाले अतुल जागेश्वर वाघमारे (37) ने अपने दोस्त राधेश्याम बांधे के कहने पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का एकाउंट तैयार करते हुए उसमें पैसे डाले. परंतु अतुल द्बारा डाली गई रकम को राधेश्याम बांधे ने अमरीकन डॉलर में रूपांतर कर पूरी रकम निकाल ली. जालसाजी की बात समझ में आते ही अतुल वाघमारे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.