विदर्भ

आज से माहुली भक्तों की काशिखेड से शेगांव वारी

धामणगांव रेलवे-/ दि19 विदर्भ के लाखों भक्तों के श्रद्धा स्थान सद्गुरु माउली संत गजानन महाराज के दर्शन के लिए नव वर्ष के अवसर पर धामणगांव से माउली भक्तों की पैदल वारी आज 19 दिसंबर को शेगांव के लिए रवाना हुई है. इस वारी का यह पहला ही वर्ष है. 200 वारकरी इसमे शामिल हुए.
धामणगांव तहसील के काशिखेड से निकली वारी काशिखेड, धामणगांव रेलवे, मांजरखेड, अंजनगांव बारी, लोणी टाकली, कुरुम, मुर्तिजापुर, जांभा बु., दहिगांव गावंडे, उमरी, अकोला, नागझिरी मार्ग होते हुए 24 दिसंबर को शेगांव स्थित गजानन महाराज मंदिर पहुंचे. 25 दिसंबर को पारायण व महाप्रसाद होगा. इसमें तहसील की महिला व पुरुषों का बडी संख्या में समावेश है. पैदल वारी का छह जगह मुकाम होगा. संत गजानन महाराज भक्त वारी के रहने की व्यवस्था करेंगे.

Back to top button