विदर्भ

आज से नागपुर स्टेशन से बुक कर सकेंगे एप बेस्ट टैक्सी

अभी 5 टैक्सियों की मिलेगी सुविधा

नागपुर/दि. 10– नागपुर रेलवे स्टेशन से आज 10 जनवरी से एप बेस टैक्सियों की बुकिंग शुरु की जा रही है. इसके लिए एक निजी ठेकेदार को ठेका दिया गया है. विभिन्न कंपनियों की पांच टैक्सियां मुंबई एंड स्टेशन परिसर में खडी रहेगी. यह सुविधा मिलने से यात्रियों को राहत मिलेगी. नागपुर रेलवे स्टेशन से शहर के भीतर जानेवाले यात्रियों के लिए अब तक एप बेस टैक्सी सुविधा नहीं थी. क्योंकि ऑटो चालकों की दहशत के कारण कोई भी टैक्सी स्टेशन परिसर में नहीं आती थी, लेकिन आज से टैक्सी की सुविधा मिलने लगेगी.

* कई बार विरोध हुआ है
शहरभर में एप बेस टैक्सी को लोग प्राथमिकता दे रहे हैं. जिसका मुख्य कारण इसके माध्यम से यात्री आसानी से फासला तय करते हैं. लेकिन स्टेशन परिसर में उन्हें आने नहीं दिया जाता था, जिसका कारण रेल प्रशासन या फिर रेलवे पुलिस नहीं है, बल्कि कुछ ऑटो चालकों व्दारा विरोध किया जाता है. ऐसे में कई बार यहां टैक्सी आने पर बवाल भी हुआ है. हालांकि इसमें जीआरपी कुछ ज्यादा नहीं कर पाती है. ऐसे में वर्तमान स्थिति में कोई भी टैक्सी चालक स्टेशन पर आने से डरता था. भले ही शहर से स्टेशन पर यात्रियों को लेकर आने में वह आगे रहते हैं, लेकिन स्टेशन से टैक्सी बुक करने पर यात्रियों को स्टेशन से दूर चलकर बुलाया जाता है. ऐसे में भारी-भरकम लगेज जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पडता है.

Related Articles

Back to top button