विदर्भ

लॉकडाउन से फल विक्रेता मुसिबत में फंसे

घरों में ही सडने लगा लाखों का माल

दर्यापुर/दि.13 – कोरोना के चलते पूरे जिले में कडा लॉकडाउन घोषित किया गया है, ऐसे में सब्जी ओैर फल विक्रेता मुसिबत में देखे जा रहे है. घर और गोदाम में पडा उनका हजारों रुपयों का माल अब सड रहा है. जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है. एक ओर व्यवसाय बंद होने से पहले ही फल विक्रेता मुसिबत में है. वहीं दूसरी ओर माल के सडने से नुकसान उठाना पड रहा है.
फल विक्रेता अशफाक फ्रुटवाले के अनुसार लॉकडाउन के कारण फल बिक्री बंद है, ऐेसे में मरीजों के रिश्तेदार व आम नागरिक कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए पोष्टीक आहार के रुप में ताजे फल और सब्जियां खरीदने की तलाश में है, लेकिन उन्हें राह नहीं मिल रही. जबकि सब्जी व फल विक्रेताओं व्दारा बडी पूंजी लगाकर मुनाफे की उम्मीद से खरीदा गया माल अब सड रहा है. दर्यापुर शहर में भी यहीं हाल है, ऐसे में तय समय पर इस सब्जी व फल विक्रेताओं को दुकानें खोलने की अनुमति देनी चाहिए, इस तरह की मांग की गई है. आम, किवी, नरियल, अंगुर, चिकू, सेब, गन्ना, टरबुज, खरबुज जैसे फलों को बेचने की अनुमति प्रशासन दे, इस तरह की मांग फल विक्रेताओं व्दारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button